Saturday, 17 December 2011

नासमज़

कौन कहता है की आप हमे नहीं चाहती
शोले बरसती है आपकी आंखे
तो उनकी भी जुबां होती है
क्या कहू
अपने अपने प्यार के तरीके होते है
आप जलाती हो , हम जलते है


कौन कहता  है की आप हमसे बाते  नहीं करती
जब आप चुपके से चली जाती हो
तो वो चुपकी भी कुछ दोहराती है
क्या कहू
अपने अपने बताने के तरीके होते है
आपकी चुपकी बाते करती है
हम आपकी चुपकी मैं ही समज लेते है

कौन कहता है की आप हमसे मिलना नहीं चाहती
जब आप मिलने के लिए ना कर देती  हो
तो वोह ना भी कुछ समाजाती है
क्या कहू अपने अपने तरीके होते है
आपकी ना मैं भी  समज होती है
हम तो हमेशा से नासमज़ ही है


बेवफ़ा

तुम्हारा ख्वाब ही देखता था मैं पहले
जिसे सचमे बदला था तुने
मगर तुम तो वो ना हो , जो बेवफा थी
आज ऐसेही मुजे मेरा ख्वाब याद  आया


क्या वोह राते थी बहारों की और फूलोंकी
क्या वोह बाते थी निगाहोंकी और दो दिलों की
मगर तुम तो वो ना हो , जो बेवफा थी
आज ऐसेही मुजे मेरा ख्वाब याद  आया

सुनते थे हम दूसरोंके बेवफाई के किस्से
हम तो पार गए थे उस सबसे
मगर तुम तो वो ना हो , जो बेवफा थी
आज ऐसेही मुजे मेरा ख्वाब याद  आया

क्या यही था अंजाम अपने प्यार का
कौनसा वोह रास्ता था आखिर दिल का
मगर तुम तो वो ना हो , जो बेवफा थी
आज ऐसेही मुजे मेरा ख्वाब याद  आया

जिंदगी ने ये क्या खेल खेला है मुज़से
जो अलग कर लिया है मुजे तुज़से
मगर तुम तो वो ना हो , जो बेवफा थी
आज ऐसेही मुजे मेरा ख्वाब याद  आया


 

Thursday, 15 December 2011

Angel

I walk hand in hand
our music playing on band
our memories are lost
like precious slipping sand

I dream in your eyes
forgetting all past lies
The moment gets lost
as the time always flies

You look like an angel there
saving me from some unseen scare
hope I don't loose you  ever
as my soul is in you care






Monday, 12 December 2011

Destiny

Destiny always takes the road
Which I don't want
Its always heartening to see challanges
The way I want,

Sometimes you loose someone
Sometimes you gain someone
But the turn of events
Are not always the ones you want

You go on a path thrown to you as a way
though there is baggage of emotions to pay
Still decisions are need to be taken
They can't wait even if you want

You feel joy, you feel sorrow
Its always you, nobody else from you borrow
Thats way of the life
Its not always what you want or don't want